Rakesh rakesh

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -01-Jan-2023 प्यार ही प्यार

नव वर्ष की ऐसी हो शुरुआत,

 जीवन में मिले प्यार ही प्यार, जीवन जीवन पर ना करें आघात। 
यह ज्ञानी का है ज्ञान, प्रेमी प्रिय का कहना मान।
 जब होगा जीवन में प्यार ही प्यार,
 नववर्ष की ऐसी होगी जब शुरुआत। 
आंधी आती है कभी तूफान बन जाती है, जीवन में दिन-रात साथ लाती है। 
तू सबके रह साथ, तब मिलेगी ईश्वर से नववर्ष की सौगात।

नव वर्ष की ऐसी हो शुरुआत। 
घर देश संसार प्यार से जीत इंसान
 खान ख़ज़ाना नहीं, मुझ सा कोई दीवाना नहीं।
समुद्र सा गहरा प्यार है, इस नव वर्ष में वह मेरे साथ है।
 यह सुंदर एहसास हो नव वर्ष दुनिया के लिए खास हो।

   16
7 Comments

बहुत ही सुंदर सृजन

Reply

Renu

02-Jan-2023 08:00 AM

👍👍🌺🙏

Reply